India-China border dispute in Ladakh has not decreased even after months have passed. The border dispute is constantly increasing. Now the shocking news is coming that in the last 20 days, there have been 3 times firing on both sides. Let us tell you when the firing was done on the border three times.
लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद में महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कमी नहीं आई है. सीमा विवाद लगातार बढ़ते ही जा रहा है. अब चौकाने वाली खबर ये आ रही है कि बीते 20 दिनों में दोनों तरफ से करीब 3 बार फायरिंग हुई है. चलिए आपको बताते है कि कब कब तीन बार सीमा पर फायरिंग की गई.
#IndiaChinaTension #LACFiring #oneindiahindi